आईटीआई चंद्रा का मामला विद्यार्थी पहुंचे पुलिस चौकी।

0
646

सूरजपुर:– औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चंद्रा के विद्यार्थी अपने ऊपर हुए अत्याचार मानसिक प्रताड़ित एवं आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले परिचार्य सत्य प्रकाश मिश्रा के खिलाफ जिला कलेक्टर डीएम सूरजपुर को पूर्व में दिनांक 23 नो 2022 को न्याय के लिए आवेदन दे चुके है, आज लगभग 15 दिवस बीतने को जा रहा है लेकिन किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला है,, और मिली जानकारी के अनुसार 1–10– 2022 को सभी विद्यार्थी मिलकर सत्य प्रकाश मिश्रा के खिलाफ एक लिखित शिकायत पुलिस चौकी चंद्रा में किए हैं उसके बाद भी आज दिनांक 7–10–2022तक किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होने पर जिला सूरजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी भटगांव सीताराम भास्कर के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राएं चंद्रा पुलिस चौकी पहुंच कर चौकी प्रभारी से मिले,,, सभी छात्रों के बीच में भास्कर ने पुलिस चौकी प्रभारी से पूछें कि अभी तक छात्रों के द्वारा लिखित आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है तो चौकी प्रभारी के द्वारा बताया गया कि जांच चल रही है बयान बचा है कंप्लीट हो जाने पर एफ आई आर की जाएगी, सभी विद्यार्थी एवं भास्कर ने मीडिया से बताया है कि अगर कार्रवाई एवं हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम सभी आईटीआई चंद्रा में ताला लॉक कर पकनी चौक में हड़ताल पर बैठ जाएंगे अगर किसी प्रकार का कोई भी क्षति पहुंचेगा तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगी पुलिस चौकी में छात्रों के साथ क्षेत्र का जनपद सदस्य नाधीर पैकरा और टोमो सरपंच मुनीलाल पैकरा, सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे अब देखना यह है कि विद्यार्थियों को कब न्याय मिल पाता है।