उप संचालक कृषि श्री कौशल ने किया गिरदावरी कार्य का ग्रहण अवलोकन किसानों से चर्चा कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने किया आग्रह।

0
212



सूरजपुर:– कलेक्टर महोदया सुश्री इफ्फत आरा और जिला पंचायत के सीईओ लीना कोसम के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि सूरजपुर श्री दिनेश चंद्र कोसले के द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के श्याम नगर, सकलपुर, सोनगरा में फसलों की गिरदावरी कार्य का सघन अवलोकन किया गया। उन्होंने इसके साथ साथ धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को उनके खसरा नंबर जिसमें पिछले वर्ष उन्होंने धान की फसल ली थी और इस वर्ष उसमें दलहन, तिलहन, गन्ना, कोदो, कुटकी, रागी की फसल ली है, इसका गहन सत्यापन किया। उनके सत्यापन कार्य में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए निरंतर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहा उपस्थित किसानों से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की ।
विदित हो कि सोनगरा, सकलपुर, श्यामनगर के अधिकतर कृषक इस वर्ष परंपरागत धान की खेती छोड़कर गन्ने की खेती किये गये है । सभी का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह व पटवारी नेहा कन्नौजिआ के द्वारा खसरा नंबर वार सहमति पत्र तैयार कर गिरदावरी का कार्य किया जा रहा हैं, उपसंचालक कृषि श्री कोसले द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई केवाईसी कार्य की भी समीक्षाकी गयी । ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना बताया गया। जिसकी वजह से विकासखंड प्रतापपुर की प्रगति जिले में पहले नंबर पर है, निरीक्षण के दौरान के दौरान उपसंचालक कृषि श्री दिनेश चंद्र कोसले, कार्यालीन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एनके आईच, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रतापपुर श्री शिव शंकर यादव, कृषि विकास अधिकारी श्री अचल रजवाड़े, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह, पटवारी नेहा कन्नौजिआ, नुरुल हसन, व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।