केरता। संतोष कुमार –सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगवां क्षेत्र अंतर्गत महान 3 ओपन कास्ट माइंस जगन्नाथपुर को आज ग्रामीणों द्वारा ओबी कार्य को पूरी तरह बंद
करा दिया गया जिला पंचायत सदस्य मंजू संतोष मिंज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा जो मुआवजा राशि नहीं लिए हैं वे अपना जमीन नहीं खोजने दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन एवं लोगों के बीच झड़प भी हुई है इतना सब होने के बाद भी लोग वहां दिन भर डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।
एसईसीएल द्वारा जो मुआवजा राशि नहीं लिए हैं उनका जमीन तो खोद ही रहा है लेकिन लोगों को घर से बेघर भी कर रहा है जो मुआवजा नहीं लिए हैं उनका घर तक तोड़ जा रहा है। और जो लोग मुआवजा राशि ले लिए हैं उनको भी घर तोड़ने के बाद रोजगार दिया जा रहा है ऐसे में बिना घर के मुआवजा दिए लोगों का घर तोड़कर उनको बेघर किया जा रहा है यही कारण है की एसईसीएल के प्रति लोगों में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
एसईसीएल अपनी नीति के कारण आज ग्रामीणों में अपना सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा रही है
मंजू संतोष मिंज ने बताया कि हम लोग मुआवजा नहीं लिए हैं। और ऐसे कई लोग हैं जिनका घर भी तोड़ दिया गया है और मुआवजा की राशि अभी तक नहीं दिया गया है हम हमारे जमीन को खोदने नहीं दें और हम आगे भी अपनी जल जंगल जमीन के लिए लड़ते रहेंगे
इस कार्यवाही में काफी संख्या में लोगों का हुजूम देखा गया शासन प्रशासन भी पूरी मुस्तैद के साथ डटी रही रही।