कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के दिए निर्देश।

0
255

सूरजपुर:– कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों की राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार सहित विभिन्न मांगों, शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उन्होंने मुआवजा राशि, आधार लिंक, ट्राई साइकिल की मांग, वृद्धा पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, जमीन विवाद, बटवारा नामांकन, श्रमिक पंजीयन, की मांग के आवेदन का अवलोकन कर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने कहां है। कलेक्टर जनदर्शन में वन अधिकार पत्र पट्टा वितरण के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए उन्हें आवश्यक जांच कर पात्र अपात्र के आवेदन का जांच कर पट्टा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में राशन कार्ड, सड़क निर्माण, बैंकिंग समस्या, सूरजपुर स्थित गढ़कलेवा के संचालन का आवेदन, आंख के उपचार, घर के ऊपर से बिजली तार की समस्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, नक्शा सुधार जैसे आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने महिला स्व सहायता समूह द्वारा गढ़कलेवा के संबंध में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आशा साहू नमक महिला के आंख के इलाज के लिए प्राप्त आवेदन को सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही कर आंख के जांच हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली विभाग को घर के ऊपर बिजली के तार जिसमें झाड़ लगे हुए हैं कटिंग करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने भुनेश्वरपुर स्थित स्कूल में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने एवं कंप्यूटर शिक्षक द्वारा कंप्यूटर कार्य ना कर अन्य कार्य किए जाने का आवेदन का अवलोकन किया तथा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान डीएफओ श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम श्री सागर सिंह, दीपिका नेताम, उत्तम रजक, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।