कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर ग्राम पिपरिया में लगा नया ट्रांसफार्मर गांव में बिजली की शुरू हुई सुचारू आपूर्ति जन चौपाल में ग्रामवासियों ने गांव में बिजली की समस्या से कराया था अवगत।

0
241


फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
कोरबा 11 जुलाई 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा के निर्देश पर विकासखण्ड पोडीउपरोडा के अंतर्गत ग्राम पिपरिया के सीपत भाटापारा में बिजली की सुचारू आपूर्ति शुरू हो गयी है। कलेक्टर श्री झा के निर्देश पर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। ग्रामवासियों ने जन चौपाल में गांव में पर्याप्त बिजली नही मिलने की समस्या से कलेक्टर श्री झा को अवगत कराया था। गांव में लगे पुराने ट्रांसफार्मर के बार-बार खराब होने से गांव में बिजली के कारण होने वाली परेशानियों को भी बताया था। कलेक्टर श्री झा ने जन चौपाल में आये ग्रामिणों की बात सुनकर आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल के अधिकारियों को गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाकर सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के निर्देश उपरांत पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दिया गया है। नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं से निजात मिल गयी है।