कोयला चोरी मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।

0
297

सूरजपुर:–बीते दिनों चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर में चोरी का कोयला सहित 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर वाहन पकडते हुए 40 टन कोयला कीमत 2 लाख का रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस. के तहत कार्यवाही किया था मामले में आरोपी चालकगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी खड़गवा को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी में करते हुए पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आज पण्डरी वाड्रफनगर में दबिश देकर फरार ट्रक मालिक दीपक गुप्ता एवं चालक वारिश शेख दोनांे निवासी ग्राम पंडरी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी का कोयला वाहन में लोड कर ले जाना स्वीकार किया। मामले में दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, संजय सिंह यादव, आरक्षक श्याम सिंह व विरेंद सिंह सक्रिय रहे।