खनन प्रभावितों के पुनर्वास व मुआवजा निर्धारण के लिए बनेगी समितिघाटबर्रा के ग्रामीणों की चौपाल में सुनी गई समस्याएं

0
295

अम्बिकापुर 20 अप्रैल 2022/उदयपुर जनपद के कोयला खनन प्रभावित ग्राम पंचायत घाटबर्रा में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला अधिकारिययो के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कोयला खनन के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन एवं अन्य संसाधन के मुआवजा राशि तथा कंपनी में नौकरी की पात्रता निर्धारित करने के लिए ग्राम स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। समिति में एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सरपंच, पंच, सचिव व ग्रामीण शामिल होंगे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन आप लोगो के हितैषी है। भू अर्जन पुनर्वास में एक भी  परिवार का अहित नही होने दिया जाएगा। इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी कि यहां के जमीन को डिसमिल में बेचकर अन्य स्थान पर एकड़ में खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण की सूचना प्रकाशन तिथि से जमीन का दर निर्धारित नही होगा बल्कि सितंबर 2021 की तिथि में दर निर्धारण होगा और आस-पास जहां भी अधिक दर होगा उस दर पर मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही पेड़, कुंआ चार दिवारी, बोर, हैण्डपम्प, वन भूमि  पर काबिज जमीन का भी मुआवजा मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक परिवार में जितने भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य हैं उन सभी को कंपनी में नौकरी दी जाएगी। इसमे महिलाओं को भी उनकी इच्छानुसार नौकरी दी जाएगी।  
कलेक्टर ने कहा कि मुआवजा अधिनियम के एक-एक बिंदुवार पालन किया जाएगा।  पंचायत स्तर पर गठित समिति में जो भी निर्णय लिया जाएगा वही अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के तहत विस्थापितों के लिए अलग से कालोनी बनाई जाएगी। जिनका केवल 5 डिसमिल में मकान है उन्हें कालोनी के साथ 3 लाख 67 हजार अत्तिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा। इसके अतितिक्त प्रति परिवार 50 हजार परिवहन खर्च भी दिया जाएगा।
हैंडपम्प व सड़क मुरुमीकरण की मिली स्वीकृति- जन चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर  कलेक्टर ने ग्राम घाटबर्रा के शिकारी रोड का मुरुमीकरण व महाराजपारा में एक नग हैंडपम्प खनन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक ग्रामीण के द्वारा अपने पुत्री का जाति प्रमाण पत्र नही बनने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार को एक दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर ग्रामीण के घर पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, अतिरितक पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एसडीएम अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू, एसडीएम उदयपुर श्री अनिकेत साहु, एसडीएम सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो, तहसीलदार श्री सुभाष शुक्ला जनपद सीईओ श्री पारस पैकरा, सरपंच श्री जयनंदन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here