सूरजपुर। विपिन चौधरी– दिनांक 14.06.2022 को प्रेमनगर निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26.04.2022 को वार्ड क्रमांक 7 प्रेमनगर में अपने फैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएल 6659 का खड़ा किया था शाम को वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/22 धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोर की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल संदीप सिंह के द्वारा चोरी किया गया है, सूचना पर पुलिस ने संदीप सिंह पिता जयराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धुमाडांड, थाना प्रेमनगर को घेराबंदी कर उसके गांव से पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 40 हजार रूपये का जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआई निर्मल राजवाड़े, के.पी.चौहान, एएसआई हरिराम टंडन, आरक्षक बेचू सोलंकी सक्रिय रहे।