बलरामपुर:– 10 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले के ग्रामीण व नगरीय निकायों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलों का आनंद ले रहे हैं एवं खेलों में अपनी सहभागिता भी दे रहे हैं। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के समस्त 468 ग्राम पंचायत एवं समस्त नगरीय निकाय में राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतिदिन 14 प्रकार के अलग-अलग दलीय व एकल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं तथा 481 राजीव युवा मितान क्लब भाग ले रहे हैं, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी नजर आ रही है।
ग्रामीणों ने ‘‘छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक‘‘ को बहुत अच्छी पहल बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के आयोजन से अब फिर से हम लोग अपने स्थानीय खेलों को खेल रहे हैं, जिससे एक नए उत्साह भरे माहौल का निर्माण गांव में हुआ है। अब बच्चे व आने वाली पीढ़ियां भी हमारे पुराने समय से चले आ रहे स्थानीय खेलों के प्रति जागरूक होंगे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सबसे बड़ी व खास बात यह कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को एक बार फिर से बढ़ावा मिल रहा है एवं आज के इस परिदृश्य में वर्तमान पीढ़ि के बच्चे भी छत्तीसगढ़िया खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पर रहे हैं एवं छत्तीसढ़िया संस्कृति को जीवंत कर रहे हैं। जिले के समस्त विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ जिले के अन्य अधिकारी, एवं कर्मचारी भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु प्रयासरत हैं। कार्यक्रम का समापन 11 अक्टूबर को होगा, जिसमें विजयी प्रतिभागी/टीम जोन लेवल पर 08 टीमों के मध्य मुकाबला शुरू होगा। इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल जैसे-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद इत्यादि में महिला, पुरूष प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 06 स्तरों पर होगा। जिसकी शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हुई है, इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखण्ड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।