तार चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।

0
347

सूरजपुर:–दिनांक 17.01.2023 को ग्राम नमदगिरी निवासी मंगलसाय सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलवार के शाम को नमदगिरी छठघाट के पास वृक्षारोपण कार्य हुआ था जिसमें पंचायत द्वारा जाली तार व खंभा लगवाया गया था, जहां से 1 बंडल तार को महगवां निवासी गोविन्द यादव व विनय देवांगन चोरी कर अपने मोटर सायकल में लोड़ कर ले गए। रिपोर्ट पर दोनों के विरूद्ध धारा 379, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
                 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने आरोपी गोविन्द बरगाह पिता शिवप्रसाद उम्र 23 वर्ष एवं विनय देवांगन उर्फ छोटे पिता विफल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी महंगवा, थाना सूरजपुर को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 बंडल तार कीमत 2500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई अरूण गुप्ता, आरक्षक प्रेमसागर साहू, रवि पाण्डेय व राजेश्वर सिंह सक्रिय रहे।