दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को सौंपा गया सहायता राशि।

0
297

अम्बिकापुर। खुशबू यादव–सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये सहायता राशि सौंपा गया।
अम्बिकापुर तहसील के ग्राम पंचायत लोधिमा अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर निवासी करीब 48 वर्षीय स्व श्री संजीव विश्वकर्मा को 9 जुलाई शाम को अपने घर के सामने सड़क पार करते समय एनएच 130 में एक कार द्वारा ठोकर मार दिया। कार के ठोकर से संजीव विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अम्बिकापुर जिला अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उच्च ईलाज के लिए जीवन ज्योति अस्पताल अम्बिकापुर रिफर किया गया। जीवन ज्योति अस्पताल में ईलाज के दौरान 10 जुलाई को प्रातः श्री संजीव विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव व तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी द्वारा मृतक के गांव पहुंचकर शासन के नियमानुसार दुर्घटना सहायता राशि 25 हजार रुपए मृतक के परिजनों को प्रदान किया गया।