नरेन्द्र मोदी जी आज स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का दर्शन किए।

0
162

नई दिल्ली:–रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के पूज्य अध्यक्ष श्रीमत् स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन अध्यात्म और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी करुणा और ज्ञान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

मेरा उनसे वर्षों से बहुत करीबी रिश्ता रहा है। मुझे 2020 में बेलूर मठ की अपनी यात्रा याद है, जब मैंने उनसे बातचीत की थी। कुछ हफ़्ते पहले कोलकाता में, मैं अस्पताल भी गया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
मेरी संवेदनाएँ बेलूर मठ के अनगिनत भक्तों के साथ हैं। ओम शांति।