नशीली दवाओं का व्यापार करने वाला आरोपी थाना बैकुंठपुर की गिरफ्त में
आरोपी :- रोहित पांडे पिता स्वर्गीय राम चंद्र पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी जूनापारा थाना बैकुंठपुर

0
263

छत्तीसगढ़।फिरोज अंसारी

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत ड्रग्स नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं के विरुध कार्यवाही में कोरिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई थाना प्रभारी बैकुंठपुर को मुखबिर से सूचना मिली की जूनापारा निवासी रोहित पांडे उर्फ मणि नशीली सिरप, टेबलेट,लेकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 16 सी एन 8190 से सूरजपुर, पटना की ओर से बैकुंठपुर आ रहा है सूचना पर थाना प्रभारी बैकुंठपुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया ग्राम भाड़ी के पास मुख्य मार्ग पर रोहित पांडे अपनी मोटरसाइकिल से बैकुंठपुर की ओर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़ने बाद एनडीपीएस प्रावधान का पालन करते हुए तलाशी लिया गया आरोपी के कब्जे से नशीली सिरप कोडीन फास्फेट 100 नग प्रत्येक सीसी में 100 ml भरा हुआ तथा spasmo-proxyvon प्लस टेबलेट 2400 नग, अल्फरा सेफ टेबलेट 1800 नग तथा परिवहन में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आरोपी से जप्त किया गया है जप्त माल की कुल कीमत लगभग ₹90000रु है आरोपी रोहित पांडे का यह कार्य धारा 21सी22 ए 22सी एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पाए जाने से दिनांक 23/07 /2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह उप निरीक्षक गंगा पैकरा आरक्षक इलियास कुजूर ,भानु प्रताप सिंह, सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, आनंद सिंह, दिनेश वीके ,केशव सोनवानी आदि स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।