नही रुक रही ठेकेदार की मनमानी कार्य में काफी लापरवाही देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन की कार्यवाही

0
206

जरही:– अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर इस समय रोड का काम जोरों से चल रहा ठेकेदार गुणवत्ता विहीन कार्य को कराने में कतई नहीं रुक रहे आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग के एक भी अधिकारी मौके पर आखिर क्यों नहीं है मौजूद ये सोचने वाली बात है

विदित हो कि अभी थोड़े ही दिनों बाद राज्य में चुनावी बिगुल बजनी है ऐसे में सूबे के मुखिया ने सभी जिले के कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिया है खासकर सड़को को लेकर वर्तमान में जिले के लगभग सभी गांवों में सड़को का काम चालू है अब देखना यह है की यह कितना गुड़वक्ता पूर्वक हुआ है ये तो समय ही बताएगा