निगम क्षेत्र के 1032 भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण।

0
230

अम्बिकापुर:–नगर निगम आयुक्त ने बताया है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के अंतर्गत 1032 भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा हो गया है। निगम क्षेत्र में 2815 भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग शुल्क अधिरोपित किया गया है जिसमें से 1032 भवनों पर स्वयं से तथा निगम के एजेंसी के माध्यम से वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया गया है। शेष 1021 भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग कार्य निर्माण करने हेतु एजेंसी को कार्य आदेश दिया गया है।
नगर पालिक निगम क्षेत्र के 762 भवन अनुज्ञा अवधि के अंतर्गत है। एजेंसी द्वारा अब तक 185 भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने की जानकारी प्रस्तुत की गई है। शेष भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य प्रगति पर है।
ज्ञातव्य है कि निकाय क्षेत्र के अंतर्गत समस्त शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य कराया जाना है। निकाय क्षेत्र के 152 शासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की जानकारी प्राप्त हुई है।