अम्बिकापुर। खुशबू यादव–कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर मैनपाट विकासखंड के ग्राम पैगा में गाज गिरने से मृत बालिका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि पहुंचाई गई।प्रभारी तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को प्रातः काल में ग्राम पैगा पहुंचकर बालिका के परिजनों को शासन के श्रद्धांजलि योजना के तहत 2 हजार रुपये सहायता राशि दिया गया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से मृतक बालिका के संबंध में पंचनामा भी तैयार कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तथा पुलिस एफआईआर की प्रति प्राप्त होते ही राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता राशि के प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय को भेज दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को ग्राम पैगा निवासी श्री शत्रु मझवार की करीब 8 वर्षीय पुत्री करिश्मा मझवार के ऊपर गाज गिरने से मृत्यु हो गई थी।