युवक पर किया चाकू से वार घायल अवस्था में इलाज जारी।

0
248

कुरुक्षेत्र:– हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरकारी स्कूल के बाहर 12वीं के छात्र पर कुछ युवकों ने चाकूओं से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस और परिजन अस्पताल में पहुंच गए। घायल प्रदीप गांव घड़ी रोडान का रहने वाला है। बताया गया है कि 2 दिन पहले कुछ युवकों ने उसे धमकी दी थी। हमला करने वाले युवक किसी दूसरे स्कूल के बताए जा रहे हैं।
प्रदीप के चाचा ने कहा कि उसके पेट और पैरों पर चाकू से वार किए गए हैं। इस दौरान स्कूल के किसी भी कर्मचारी की तरफ से कोई बीच बचाव नहीं किया गया और ना ही प्रदीप को अस्पताल पहुंचाने में कोई मदद की। नागरिक हस्पताल के डॉक्टर विशाल ने बताया कि उनके पास एक 12वीं कक्षा का छात्र इलाज के लिए पहुंचा है। उसे 2 जगह चोटें आई हैं। मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है। मरीज के पेट में चाकू मारा गया है जिसकी वजह से ढाई इंच गहरा घाव उसे पेट पर हो गया है।