रायगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार सत्यजीत घोष पर हुआ जानलेवा हमला; शहर में अब पत्रकार भी महफूज नहीं…

0
173

रायगढ़:–के सीनियर जर्नलिस्ट और छत्तीसगढ़ नाउ के डायरेक्टर सत्यजीत घोष पर जानलेवा हमला,क्या अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी ढहाने की तैयारी रायगढ़ में जब पत्रकार ही महफूज नहीं है, तो आम जनता कैसे और कितनी सुरक्षित होगी, इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है..यहां की पुलिसिंग पर भी यह एक बड़ा सवाल है !
आज एक पत्रकार के साथ यह घटना हुई है, कल को और इस तरह के वारदात और भी बढ़ सकती है, क्या प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेगी दिन-ब-दिन बढ़ते क्राइम को लेकर रायगढ़ पुलिस आखिर क्यों नहीं उठा रही है कड़े कदम
बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाली रायगढ़ पुलिस आखिर इतनी निष्क्रिय और शिथिल कैसे हों गई है।

बहरहाल पुलिस और कानून के लंबे हाथ पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वालों के गिरेबान तक कब तक पहुंच पाएगी,इस बात का बेसब्री से इंतजार जिले के सभी पत्रकारों और यहां के नागरिकों को भी है।