लम्बे समय से बीपी की समस्या से ग्रस्त मरीज श्याम सिंह और अनिता ने एक बार हाट बाजार क्लिनिक में कराया इलाज जिले के 17 हाट बाज़ारों में 03 डेडिकेटेड वाहनों के ज़रिए निःशुल्क जांच, इलाज तथा दवाईयों का मिल रहा लोगों को लाभ

0
221

कोरिया:– जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के छिंदडांड साप्ताहिक हाट बाज़ार में आज मंगलवार को बीपी तथा शुगर की जांच कराने आए श्याम सिंह ने बताया कि उन्हें लम्बे समय से यह समस्या थी, हाट बाज़ार क्लिनिक के बारे में पता चलते ही मैंने यहाँ आकर अपना बीपी जांच कराया, चिकित्सकों की सलाह और निःशुल्क दवाईयों से अब मुझे काफी राहत मिली है, मैं अब नियमित रूप से यहां इलाज करा रहा हूं, वे आगे कहते हैं कि मुख्यमंत्री की इस सराहनीय पहल के लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं।इसी प्रकार सोरंगा हाट बाजार में उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त 40 वर्षीय अनिता ने बताया कि मुझे गत 5-6 वर्षों से उच्च रक्तचाप की समस्या थी योजना के तहत गाडी प्रत्येक शनिवार को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के गदबदी साप्ताहिक बाजार में आने लगी है तब से मुझे प्रत्येक शनिवार को एमएमयू में ही जांच एवं दवा यहीं बाजार में निशुल्क मिल जाती है। अब मैं प्रत्येक शनिवार को अपना बीपी जांच कराती हॅू एवं दवा खत्म होने पर दवा भी ले जाती हूँ। मेरे लिए यह योजना वरदान की तरह है कि मुझे घर के नजदीक ही सारी सुविधा मिल जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लीनिक योजना के तहत दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है, स्थानीय हाट बाज़ारों में डेडिकेटेड वाहनों के द्वारा मिलने वाले निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श तथा दवाईयों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप एवं मलेरिया की जांच के साथ अन्य जांच तथा आर डी टेस्ट किट जांच जिसमें मलेरिया, प्रेग्नेंसी, डेंगू, एचआईव्ही, व्हिडीआरएल, सोलुबिलिटी, कोविड-19 जांच के साथ ही 64 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह नेत्र सहायक के द्वारा नेत्र परीक्षण कर उपचार की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही दंत चिकित्सक द्वारा दांतों से संबंधित बीमारी की भी जांच की जाती है। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही गंभीर मरीज को उचित इलाज के लिए उच्च संस्था रिफर भी किया जा रहा है।

विगत 8 महीनों में 40 हजार से अधिक लोगों को मिला इलाज
जिले में वर्तमान में संचालित 17 हाट बाज़ार क्लीनिक में 03 डेडिकेटेड वाहन के माध्यम से मेडिकल टीम के द्वारा लोगों को निःशुल्क जांच, इलाज तथा दवाईयों का लाभ मिला। 01 अप्रैल 2022 से अब तक कुल 40 हजार 244 लोगों का उपचार हुआ और निःशुल्क दवाइयां व टेस्ट का लाभ मिला। वहीं 34 मरीजों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में संचालित 09 हाट बाज़ारों में 19 हजार 821 तथा विकासखण्ड सोनहत के 08 हाट बाज़ारों में 20 हजार 423 मरीजों का उपचार कर जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी। जिले में हाट बाज़ार क्लीनिक की कुल औसत ओपीडी 81 है।

हाट बाज़ारों हेतु एमएमयू के निर्धारित साप्ताहिक दिवस
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के कुल 17 साप्ताहिक हाट बाज़ारों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने हेतु एमएमयू वाहन पहुंच रही है। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कुडेली में सोमवार, ग्राम छिन्दडांड़ में मंगलवार, ग्राम कसरा में बुधवार, ग्राम सोरगा में गुरूवार, ग्राम जगहगना में शुक्रवार, ग्राम गदबदी में शनिवार, ग्राम कटकोना में रविवार, ग्राम चरचा में रविवार एवं ग्राम सलका में मंगलवार और विकासखण्ड सोनहत के ग्राम लटमा में सोमवार, ग्राम रजौली में मंगलवार, ग्राम सोनहत में बुधवार, ग्राम रावतसराई में गुरूवार, ग्राम रामगढ़ में शुक्रवार ग्राम कुशहा में शनिवार, ग्राम उज्ञांव में रविवार और ग्राम कटगोडी में गुरूवार को हाट बाजार में एमएमयू वाहन उपलब्ध है।