लापरवाह शिक्षक अपने ही स्कूल के बच्चों के सामने स्कूल के समय मदिरा का सेवन कर रोड पर गिरते मिले।

0
433

भईयाथान। पारस राम प्रजापति:–प्रथमिक पाठ शाल जूना धरतीपारा के सहायक शिक्षक बसंत राजवाड़े जनपद पंचायत भैयाथान के शिक्षक स्कूल के समय में ही मदिरा का सेवन कर रोड पर सोते हुए नजर आए ग्रामीणों ने इसकी सूचना इनके संबंधित अधिकारियों को दी इससे पहले भी इनके द्वारा इस तरह के कई बार कृत्य किया जा चुका है।
कई कई ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी आज भी अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हुए शिक्षक मर्यादा की सारी हदें पार कर चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा विरोध के बावजूद जनप्रतिनिधियों के सह पर चल रहा था शिक्षक की नियुक्ति दो से तीन बार शिक्षक को शराब के नशे में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पकड़ा था

अब देखना होगा खबर प्रकाशित के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी क्या मामले को संज्ञान में लेंगे या इसी तरह शिक्षा का लचर व्यवस्था चलता रहेगा।