सूरजपुर –विकास योजना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) अधिनियम 2017 की धारा 17 क (1) के अधीन शासन द्वारा गठित समिति की बैठक 24 जून 2022 को दोपहर 12 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।
उक्त बैठक में संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश नवा रायपुर द्वारा उक्त अधिनियम की धारा 14 के तहत् तैयार की गई सूरजपुर विकास योजना (प्रारूप) 2031 में समिति के सदस्यों के समक्ष चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर, माननीया सांसद सरगुजा के प्रतिनिधि, माननीय विधायक प्रेमनगर के प्रतिनिधि, अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर के प्रतिनिधि, अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सूरजपुर तथा समिति के संयोजक, संयुक्त संचालक श्री विनित नायर, नगर तथा ग्राम निवेश बिलासपुर के साथ समिति के अन्य सदस्यगण एवं सरपंच भी उपस्थित रहें।