विधायक डॉ प्रीतम राम जी
साथ सरगुजा आदिम जाति सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामदेव राम जी कावड़ यात्रियों को प्रसाद वितरण किए।

0
184

लुण्ड्रा:–कोयलारी के छुरी पाठ मंदिर प्रांगण में कावड़ यात्रियों के सभी शिव भक्तों को भंडारा का प्रसाद वितरण अपने हाथों से किये इस सावन की पावन अवसर पर आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए एवं अस्वस्थ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण भी निशुल्क किये उसके पश्चात ग्राम पंचायत रिरी के आश्रित ग्राम पसेना में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुने मौके पर अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देशित एवं पसेना महादेव घाट पर चबूतरा निर्माण का घोषणा किए।
माननीय महोदय जी के साथ बीडीसी घुनसाय नागेस, स्थानीय सरपंच,अनील जी, पंच दीपक जायसवाल, जी सोनू ऐका जी, एवं ग्राम वासी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।