विधायक पारसनाथ राजवाड़े मंगलवार को ओड़गी के मंगलभवन में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

0
198

ओड़गी/लव दुबे:–विधायक पारसनाथ राजवाड़े मंगलवार को ओड़गी के मंगलभवन में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां उन्होंने सरस्वती माता व छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दिप प्रज्वलित व मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर बच्चों को पुस्तक वितरण किऐ। उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़े और कहा शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं साथ ही खेल-कूद में भी हिस्सा लें । बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी।
स्कूली बच्चे -बच्चीयों ने गाना गा कर और नृत्य से उपस्थित सभी का मन मोह लिया।।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता,विभागीय अधिकारियों,स्कूल के बच्चे व ग्रामीण जन सहित अन्य भी उपस्थित थे।