बैकुण्ठपुर:– कोरिया जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए तरह तरह की स्वीप गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए परंपरागत प्रचार माध्यमों के साथ नई तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जिले में स्वीप गतिविधि के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में कोरिया जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसके लिए विभिन्न माध्यमों को प्रयोग में लाया गया है। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि कोरिया जिले के सभी प्रमुख आवागमन स्थलों पर मतदाता जागरूकता के संदेश देते हुए बैनर पोस्टर को होर्डिंग्स के माध्यम से लगाया गया है। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से प्रत्येक मतदाता को जागरूक करते हुए आगामी निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया गया है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में लगाए जाने वाले स्टीकर भी जिले के प्रत्येक मतदाता को आगामी 17 नवंबर को ध्यान रखने का संदेष देने के लिए प्रसारित किए गए हैं। एैसे परंपरागत प्रचार माध्यमों के अलावा कोरिया जिले में सोसल मीडिया साइटस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उसका भी उपयोग बेहतर स्वीप गतिविधि के लिए किया जा रहा है। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में हर दूसरा व्यक्ति एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करता है खासकर युवा वर्ग के हाथ में मोबाइल एक आवश्यक संसाधन के तौर पर हर वक्त साथ रहता है। संचार क्रांति के इस दौर में इस संसाधन का उपयोग भी निर्वाचन के प्रचार माध्यम के तौर पर करते हुए हजारों मोबाइल धारकों को उनके फोन के बैक कवर पर स्टीकर लगाकर प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान आने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल फोन पर इसे अनिवार्य तौर पर लगाया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सोसल मीडिया में मतदाताओं को स्वीप से जोड़ने के लिए जिले में एक नई पहल की गई है। इसके लिए एक लिंक जारी कर सभी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाटसप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में अपनी प्रोफाइल फोटो में संगवारी चला वोट डाले बर का संदेश देता हुआ प्रोफाइल लगाने का अवसर उपलब्ध कराया गया है। इसका काफी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला है और अब हर कोरिया वासी के प्रोफाइल फोटो के साथ आगामी निर्वाचन में सहभागिता के लिए चला संगवारी वोट डाले बर का संदेश प्रतिपल प्रसारित हो रहा है। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में हो रही स्वीप गतिविधियों का अच्छा प्रतिसाद सामने आ रहा है और आने वाले निर्वाचन में निश्चय ही मतदान का प्रतिशत बढे़गा।