शिशु संरक्षण माह 13 सितम्बर 14 अक्टूबर तक
जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक संपन्न।

0
218

सूरजपुर। खुशबू साहू– जिला सूरजपुर में शिशु संरक्षण माह दिनांक 13 सितम्बर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिस हेतु कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय की बैठक का आयोजित किया गया। बैठक में शिशु संरक्षण माह के सफल संचालन एवं महत्व को बताते हुए समस्त विभागों से शिशु संरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर सहयोग की अपील की गई। शिशु संरक्षण माह क्षेत्र के संदर्भ में यह बाल उत्तरजीविता बढ़ाने के लिए आवश्यक अनुकूलतम पैकेज के साथ एकीकृत किया गया कार्यक्रम है।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर लक्षित समूह को अधिक से अधिक सेवा प्रदाय करना। कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र सूरजपुर में रिफर करना। बच्चों में रक्त अल्पता को पहचान कर उन्हें दूर करना। जोखित युक्त क्षेत्रों शहरी मलिन बस्ती, जुग्गी झोपड़ी, ईंट भट्ठा, भवन निर्माण स्थल, घुमन्तु बंजारे प्रजातिके बच्चों का टीकाकरण करना है।
लक्षित समूह 0-1 वर्ष के बच्चे 12841,1 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चे 75105 है। जिले के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में शिशु संरक्षण माह के तहत 13 सितम्बर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 की निः शुल्क सेवा माह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जावेगा। शिशु संरक्षण माह के दौरान दी जाने वाली सेवा विटामिन ए सीरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल में,आईएफए सीरप,बच्चों का वजन ,पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में सम्पूरक पोषण आहार की सेवाओं को हितग्राहियों की पात्रता पोषण तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराना। अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो एसएएमकी श्रेणी में हैं उन्हें चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के सभी सीडीपीओ को आदेशित करेंगे कि वे अपने अधिनस्त आगनबाड़ी सुपरवाइजर निरिक्षण करने एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाडी केन्द्र को सही समय पर खोलने के साथ शिशु संरक्षण माह में अपनी पुर्ण सहयोग प्रदान करने कहा गया है।