श्रमिकों को पंजीयन तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने जिले में किया जा रहा शिविर का आयोजन।

0
230

कोरिया–कोरिया/श्रम पदाधिकारी श्री समीर शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा छतीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामालिक सुरक्षा मण्डल तथा ई-श्रम के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभांवित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत दिनांक 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत कटगोड़ी, ओदारी, एवं पुसला में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 57 लोगों ने आवेदन किए।
उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत आगामी 22 नवम्बर को ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, सलबा, झरनापारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। हितग्राही उक्त शिविर में आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाईल नम्बर एवं अन्य दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्रवर्ग अनुसार पंजीयन एवं पात्रतानुसार योजना हेतु आवेदन करा सकते है।