सुरजपुर– जिले के विकासखंड प्रतापपुर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षक अपनी हरकतोंं से बाज नहींं आ रहे हैंं समय से पहले स्कूल आना तो दूर की बात लेकिन समय से पहले घर जाने के लिए शिक्षक आतुर रहते हैंं जहा जिले के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है जबकि सूरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी लगातार दौरा कर दूरस्थ ग्रमीण स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरा विभाग अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है वहीं कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला प्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कोरन्धा से सामने आया है जहां प्राथमिक शाला का खुलने और बंद होने का कोई समय निश्चित नहीं है जिसके कारण आज ग्रमीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की जिसमें कहा गया कि दोपहर 2:45 बजे ही शिक्षको द्वारा स्कूल बंद कर दिया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के निरीक्षण हेतु जन शिक्षक को ग्राम पंचायत करौंधा प्राथमिक शाला बेलपारा स्कूल भेजा गया जहां पर निरीक्षण में स्कूल बंद पाया गया है वही ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बतलाया कि ग्राम पंचायत में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब ग्रामीण और जनप्रतिनिधि एक साथ स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे ग्रामीणों ने अपने बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देने की बात कही है इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप, उपसरपंच सोमनाथ गुप्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
क्षेत्र के संकुल प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मुझे खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा फोन के माध्यम से मौखिक आदेश मिला कि प्राथमिक शाला कोरंधा बेलपारा में शिक्षक समय से पहले बच्चों का छुट्टी कर घर चले गए हैं जिस का निरीक्षण किया जाए तत्पश्चात मेरे द्वारा स्कूल में उपस्थित होकर निरीक्षण किया गया जहां संबंधित स्कूल में समय से पहले बच्चों का छुट्टी कर स्कूल में ताला लगा हुआ पाया गया जबकि समय से पहले छुट्टी करने का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है इन शिक्षकों के ऊपर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जाएगी अखिलेश पांडे संकुल प्रभारी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुझे ग्राम पंचायत कोरंधा से फोन के माध्यम से सूचना मिला कि स्कूल में ताला लगा हुआ है जहां तत्काल मेरे द्वारा संकुल प्रभारी को स्कूल भेजकर निरीक्षण कराया गया जिसमें पता चला कि कोरंधा प्राथमिक शाला कोरंधा बेलपारा स्कूल के शिक्षिका अर्चना जायसवाल और आशा सिंह स्कूल से समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर ताला बंद कर चले गए हैं जबकि स्कूल का समय 9:45 से 4:00 बजे तक का है इन शिक्षकों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।धुर्वे खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर संकुल प्रभारी से जब पूछा गया तो उनका कहना है अभी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।