• सरगुजा पुलिस का नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध “गुंज” अभियान जारी।
• थाना कोतवाली एवं चौकी कुन्नी के द्वारा नाबालिग बालिकाओं के मामलो मे त्वरित कार्यवाही।
• अभियान “गूंज” चलाकर नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर आरोपी पर की गई कार्यवाही।

0
261

अंबिकापुर। खुशबू यादव– क्षेत्र से दो नाबालिग बालिकाओं एवं चौकी कुन्नी से एक नाबालिक बालिका की गुमशुदगी की सूचना नाबालिगों के परिजनों द्वारा प्राप्त होने पर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा नाबालिग बालिकाओं के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु आपरेशन “गूंज” चलाकर नाबालिग बालिका को बरामद करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री भारद्वाज सिंह एवं चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक श्री राकेश सिंह के द्वारा नाबालिग बालिका को बरामद करने एवं आरोपी की पता तलाश करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था । जो कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं के संबंध में सम्बंधितो से पूछताछ कर थाना कोतवाली के 02 गुम बालिकाओं को 48 घंटे के भीतर बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। एवं कुन्नी चौकी के प्रकरण मे दौरान जांच विवेचना एवं लगातार प्रयास से पिड़िता को भाथूपारा अम्बिकापुर से बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पिड़िता के द्वारा बताया गया की आरोपी विमल खाखा निवासी कमलेश्वरपुर के द्वारा शादी का झासा देकर अम्बिकापुर किराये के मकान में पिड़िता का शारीरिक शोषण किया है। जो आरोपी के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली श्री भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक श्री राकेश सिंह, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, आनंद गुप्ता, राहुल सिंह, घनश्याम देवांगन शामिल रहे।