सरगुजा पुलिस को अवैध कबाड़ पकड़ने मे मिली सफलता 2.5 लाख रूपय कीमती अवैध कबाड़ जप्त। थाना कोतवाली द्वारा कबाड़ से भरे ट्रक को जप्त कर 02 आरोपियों पर की गई कार्यवाही।

0
263

अम्बिकापुर:– पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सजग एवं सतर्क रहकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक श्री रुपेश नारंग द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहन पर नजर रखने हेतु हमराह स्टाफ को बताया गया था, दिनांक 3.11.22 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना मिला की मिशन चौक के पास एक ट्रक वाहन क्रमांक यू०पी० 70 ईटी 8008 में अवैध रूप से लोहे का पाईप कबाड व अन्य सामान कबाडी नरेन्द्र सिंह के द्वारा लोड किया जा रहा है।

जो तत्काल हमराह स्टाप के साथ संदिग्ध वाहन एवं आरोपियों कि घेराबंदी कर ट्रक वाहन क्रमांक यू०पी० 70 ईटी 8008 को पकड़ा गया जिसमें लोहे का पाईप कबाड़ क्षतिग्रस्त स्कूटी एवं अन्य लोहे का सामान लोड था, संदेही नरेन्द्र सिंह सा० बौरीपारा अम्बिकापुर व मो० हासिम सा० दिलावलपुर प्रयागराज उ0प्र0 से उक्त वाहन मे लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया एवं सामानो के सबंध में कोई वैध दस्तावेज दस्तावेज पेश नहीं किया गया जो अवैध कबाड़ का वजन लगभग 7700 कि०ग्रा० चोरी की होने की आशंका होने पर जप्त किया गया हैं, आरोपी नरेन्द्र सिंह एवं मो० हासिम के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री रुपेश नारंग, प्रधान आरक्षक अजय पांडे आरक्षक इदरीश खान धीरज सिंह ,अतुल सिंह , सीनू फिरदौसी शामिल रहे