सादी के नाम पर धोखा देकर ठगी

0
204

कोटेशन बनवाने के नाम पर गांव के गुलशन, उर्मिला नाई, महेन्द्र दास, जगेश्वर दास से 30-30 हजार नकद , शाहिल लकड़ा से 3800 रूपये एवं सुलोचिनी दास से 40 हजार रुपये ठग लिए।

अपने आप को फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बता कर लोगों को दिया झांसा

  1. ठगी की रकम से खरीदी गई स्कूटी बाईक जब्त की गई है।
  2. पकड़ा गया आरोपि
  3. : भारत फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बताकर लोगों से लगभग पांच लाख की ठगी करने वाले आरोपि को सरगुजा जिले की लुंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपि ललित दास मानिकपुरी (28) मूलतः खैराहा कोटवार गली मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक 10 सारंगढ़ का रहने वाला है।  ठगी की रकम से खरीदी की गई स्कूटी और बाईक जप्त की गई है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से जनवरी 2024 में इंटरनेट मिडिया के माध्यम से सारंगढ़ निवासी ललित दास मानिकपुरी से पहचान हुई थी। आरोपित ने युवती को एक ही जाति का होने का झांसा देकर विवाह का प्रस्ताव रखा था। पहली बार वह युवती के घर आया तो खुद को भारत फाइनेंस कंपनी रायगढ़ का शाखा मैनेजर बताया। इस दौरान गांव वालों को उसने मुर्गी फार्म व्यवसाय हेतु 20 लाख रूपये के ऋण में सात लाख अनुदान का झांसा दिया।

सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर अश्लील नृत्य , वीडियो प्रसारित

कोटेशन बनवाने के नाम पर गांव के गुलशन, उर्मिला नाई, महेन्द्र दास, जगेश्वर दास से 30-30 हजार नकद , शाहिल लकड़ा से 3800 रूपये एवं सुलोचिनी दास से 40 हजार रुपये ठग लिए। युवती की दीदी को सीआरपीएफ में नौकरी लगवा देने का झांसा देकर एक लाख 90 हजार रुपये नकद व 40 हजार रूपये का मोबाइल भी फाइनेंस करवा लिया। युवती के नाम पर 19 हजार रुपये जमा करा लगभग 82 हजार फाइनेंस में स्कूटी भी ले लिया।ठगी के बाद आरोपि गांव से भाग गया था। इस घटना की शिकायत लुंड्रा थाने में की गई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सारंगढ़ भेजा गया था। आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली। उसके पास से ठगी की रकम से खरीदा गया स्कूटी मोटरसाइकिल मोबाइल बरामद किया गया है।