सूरजपुर –दिनांक 12.03.2022 को ग्राम रजौलीपारा निवासी धर्मेन्द्र रवि को गांव के 5 व्यक्ति ने मिलकर जमीन कब्जा करने की बात को लेकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देकर लाडी डण्डे से प्राणघातक हमला किए थे जिससे प्रार्थी को सिर में गंभीर चोट आया था। मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व धारा 294, 506, 323, 147, 148, 307 भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्व किया।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी तत्परता से करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच नई तकनीक व मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में 4 आरोपी विजय मिंज, हरिप्रसाद मिंज, रामू मिंज एवं अनिल मिंज को मंगलवार को जिला कोरिया के कंचनपुर एवं सरगुजा जिला के बेलगांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई मानिक दास, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, आरक्षक महेंद्र सिंह, सुरेश साहू, अमित सिंह, निलेश जायसवाल, देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।