सरगुजा:–पुलिस मे पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री जोरसाय बेक के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर मे सेवनिवृति सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने प्रधान आरक्षक श्री जोरसाय बेक से उनकी कार्यकाल के बारे मे जाना एवं सेवाकाल के दौरान किये गए अच्छे कार्यों से अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सेवनिवृति के पश्चात भी पुलिस विभाग के अभिन्न अंग हैं, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सरगुजा पुलिस को अवगत कराने हेतु जानकारी दी गई।
सेवानिवृत प्रधान आरक्षक से उनके परिवार के सदस्यों कि जानकारी ली गई एवं विभागीय अनुभव को साझा कर आगे भी सरगुजा पुलिस के साथ बढ़कर सामुदायिक पुलिसिंग की कार्ययोजना को साकार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही कार्यालयीन स्टाप को जल्द सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी देयताय पूर्ण करने एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सेवनिवृति सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण)श्री अखिलेश कौशिक,स्टेनो श्री फबियानुस तिर्की,रक्षित निरीक्षक श्री जयराम चरमाको, रीडर श्री अजीत मिश्रा, समस्त कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।