प्रतापपुर:– बनारस रोड में अंबिकापुर आरटीओ उड़नदस्ता द्वारा की जा रही अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में रविवार को आरटीओ उड़नदस्ता निरीक्षक जितेन्द्र भूषण अपने सहयोगियों के साथ बनारस रोड पर स्थित चंदौरा क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर ट्रक चालकों से विवाद कर रहे थे कि तभी अचानक वहां प्रतापपुर के कुछ मिडिया कर्मी पहुंचकर विडियो बनाने लगे यह सब देखकर उड़नदस्ता के निरीक्षक जितेन्द्र भूषण ने मिडिया कर्मियों को धमकी देते हुए अपमानजनक भाषा में कहा कि विडियो बंद करो और यहां से चले जाओ अन्यथा तुम लोगों के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट कर दूंगा। जिसके बाद आरटीओ निरीक्षक से वाहन चालकों के साथ साथ मिडिया कर्मियों का भी विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वाहन चालकों ने चंदौरा हाइवे थाने में पहुंचकर आरटीओ उड़नदस्ता के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत में ट्रक चालक रोशन कुमार पिता गोपाल सिंह निवासी मिर्जापुर यूपी ने बताया है कि रविवार की सुबह वह अपने ट्रक को लेकर सूरजपुर से बसंतपुर की ओर जा रहा था तभी घाट पेंडारी में खड़ी आरटीओ उड़नदस्ता की सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डी जेड 8223 में बैठे एक उड़नदस्ता निरीक्षक व उनके सहयोगियों ने मेरे ट्रक को रूकने का इशारा कर मुझसे प्रवेश शुल्क के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की रुपए नहीं देने पर चालान करने की धमकी दी जिस पर मैंने कहा कि मेरे पास केवल पांच सौ रूपए हैं फिर उन्होंने बिना कोई रसीद दिए मुझसे पांच सौ रुपए लेकर मुझे छोड़ दिया। वहीं एक अन्य ट्रक चालक प्रमोद मिश्रा पिता रामायण प्रसाद निवासी भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ ने बताया है कि रविवार को मैं भी बनारस से अपना ट्रक लेकर सूरजपुर की ओर जा रहा था तभी बनारस रोड पर स्थित चंदौरा में खड़े आरटीओ उड़नदस्ता वाहन के निरीक्षक ने मेरा ट्रक रुकवाकर मुझसे भी तीन हजार की मांग की मैंने देने से मना किया तो उन्होंने मेरे ट्रक के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए और कहा कि अपने दस्तावेज अंबिकापुर कोर्ट में आकर ले लेना जिस पर मैंने कागजात वापस करने की गुहार लगाई तो आरटीओ निरीक्षक ने मुझसे गाली-गलौज करते हुए कहा कि अब तुम्हारे ट्रक के ऊपर चालिस हजार का आनलाइन चालान करुंगा तब तुमको समझ में आएगा इतना ही नहीं उन्होंने अपने मातहतों से मुझे डंडे से भी पीटने को कहा पर तभी अचानक मिडिया कर्मियों ने पहुंचकर मुझे बचा लिया। बता दें कि उक्त घटना के कई विडियो इंटरनेट मिडिया में भी प्रसारित हो रहे हैं जिसके कारण आरटीओ उड़नदस्ता की काफी किरकिरी भी हो रही है।
निरीक्षक ने फोन पे से लिए पैसे
मामले को लेकर राजस्थान के एक और वाहन चालक देवराज गुर्जर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मेरे दो ट्रक थे जिन्हें आरटीओ उड़नदस्ता के निरीक्षक ने रोककर मुझसे कहा कि तुम दोनों ट्रक की अलग अलग चार चार हजार की रसीद कटवा लो और एक हजार प्रवेश शुल्क का अलग से दो यानी कुल नौ हजार जिस पर मैंने नकद पैसा नहीं होने की बात कहते हुए फोन पे से पैसा देने की बात कही तो उन्होंने मुकेश कुमार राजवाड़े के नाम का एक फोन पे से जुड़ा हुआ नंबर देते हुए कहा कि पैसा इसमें स्थानांतरित कर दो फिर मैंने उनके द्वारा दिए गए फोन पे नंबर में कुल नौ हजार स्थानांतरित कर दिए पर आरटीओ निरीक्षक ने मुझे रसीद केवल आठ हजार की ही दी। उसमें भी एक रसीद में पहले तीन हजार लिखे हुए थे फिर उसे काटकर चार हजार किया हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस लेन-देन के पूरे सबूत भी मिडिया कर्मियों के पास मौजूद हैं।
बार बार दबाव बनाता रहा उड़नदस्ता निरीक्षक जितेंद भूषण मीडिया कर्मी पर वीडियो डिलीट करने अपनी करनी का डिलीट करने के लिए मीडिया कर्मियों पर दबाव बनाता रहा डिलीट नही करने पर कई झुटे केश में फसाने की धमकी दी गई जिसकी जानकारी जिले एवम स्तनिये मीडिया कर्मी ने क्लेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दे दी।