अंबिकापुर

0
114

अंबिकापुर में गरबा-डांडिया की धूम…बड़े होटलों में आयोजन:बॉलीवुड की मुन्नी और चिंकी-मिंकी भी थिरकने आ रहीं, बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंगशारदीय नवरात्र पर अंबिकापुर में गरबा’डांडिया की धूम रविवार से शुरू हो रहा है। अंबिकापुर में डिस्को डांडिया सीजन 1 का आयोजन राजमोहनी भवन में 6 अक्टूबर को किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस सुधा चंद्रन और एंकर रिमझिम दुबे डांडिया में पहुंच रहे हैं।