सूरजपुर।अविनाश कुमार –छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है। प्रति दिन हड़ताल को समर्थन देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है । कई संगठनों ने प्रांतीय प्रमुखों के आदेशों को दरकिनार करते हुए हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। राज्य के लाखों कर्मचारी अधिकारी अपनी 2 सूत्रीय मांग केंद्र सरकार के अनुसार देय दिनांक से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर है
जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन के आह्वान पर जिला एवं ब्लाक तहसील मुख्यालय में कर्मचारी हड़ताल पर है। साथ ही न्यायलीन कर्मचारी संघ एवं प्रदेश के तहसीलदार, नायब तहसीलदार के हड़ताल में होने के कारण जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय में सारे काम ठप हो गए हैं। शुरुआत में शिक्षकों में कुछ भ्रम की स्थिति थी लेकिन जैसे-जैसे स्थिति स्पष्ट होती जा रही है वैसे वैसे शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है।सभी अपनी इच्छा से अपने अधिकार की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज चौथा दिन पूरे प्रदेश के सभी ब्लाकों सहित जिला मुख्यालय में कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल महारैली निकालकर सरकार से न्याय की मांग की। साथ ही सरकार से अपील की गई कि सरकार हमारी मांगों पर अगर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।