अपेक्स बैंक संचालक के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा

0
245

अम्बिकापुर,6 दिसंबर।अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल के अंबेडकर चौक स्थित श्रीराम टावर में नवीन कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने फीता काटकर किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की एवं जश्न मनाया।

कार्यालय उद्घाटन को लेकर संचालक अजय बंसल ने बताया कि कार्यालय खोलने का उद्देश्य भूपेश सरकार के योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है।नियमित कार्यालय होने से कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी समस्या व अन्य मदद के लिए कार्यालय आकर मुझे बता सकते हैं। उद्घाटन के अवसर पर जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह तोमर,श्याम लाल जायसवाल, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि,नुरुल अमीन सिद्दीकी,श्याम शर्मा, राहुल गोयल,विक्रम सिंह, मनीष दुबे सहित नगर के सैकड़ों प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों ने कार्यालय पहुंच अजय बंसल को नवीन कार्यालय खोलने पर बधाई दिया।