अवैध भंडारित धान पर प्रशासन की कार्रवाई
सीतापुर क्षेत्र में 68 क्विंटल अवैध धान जब्त।

0
247

अम्बिकापुर–कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर समितियों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा अवैध धान की जब्ती की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्व, खाद्य व मंडी बोर्ड के संयुक्त टीम द्वारा सीतापुर में दो दुकानों में अवैध भंडारित 68 क्विंटल धान व 40 नग बोरा को जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर एसडीएम श्री रवि राही के निर्देश पर तहसीलदार श्री मुखदेव यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा तहसील अंतर्गत क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गुरुवार को श्री दिनेश बेहरा के सीतापुर स्थित दुकान से 16 क्विंटल अवैध भंडारित धान व 40 नग धान बोरा जब्त किया गया तथा ग्राम राजौटी में श्री विजय गुप्ता के दुकान से 52 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो गया है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा स्टॉक से अधिक अवैध रूप से भंडारित धान की जांच पड़ताल निगरानी दलों द्वारा की जा रही है।