थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं पत्थर किया गया जप्त।
गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मंतोष प्रजापति साकिन ईरगंवा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 24/06/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 24/06/24 कों प्रार्थी की पत्नी समिता कों पड़ोस का निवासी व्यक्ति संतोष कचड़ा फेकने की बात कों लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था तब प्रार्थी की पत्नी द्वारा घर के सदस्यों कों घटना की जानकारी देने पर प्रार्थी एवं इसके पिता अनिल बाहर जाकर देखे तब संतोष और उसके लड़के आशुतोष एवं तुलेश्वर सिंह उर्फ़ आशतोस बाहर खड़े थे और हाथ में कुल्हाड़ी रखे थे, तब प्रार्थी एवं इसके पिता अनिल, संतोष एवं उसके बेटों से गाली गलौज करने का कारण जानना चाहा तब आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके परिवार कों गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए आरोपी संतोष प्रार्थी के पिता अनिल कों कुल्हाड़ी से सिर में मार दिया जिससे कटकर खून निकलने लगा, प्रार्थी द्वारा बीच बचाव किये जाने पर आरोपियों द्वारा पत्थर से प्रार्थी कों चोट कारित किये हैं जिससे कटकर खून निकला हैं,घटना पश्चात प्रार्थी के पिता कों ईलाज हेतु लखनपुर ले गए थे, ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आहता कों जिला अस्पताल रेफर करने पर जिला अस्पताल ले गए आहता कों अग्रिम ईलाज हेतु रायपुर रेफर किये जाने पर ईलाज हेतु रायपुर ले गए हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 90/24 धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
दौरान विवेचना प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आहत कों आए चोटों के सम्बन्ध मे खुलासा करने पर डॉ साहब द्वारा आहत कों आयी चोटों कों गंभीर प्रवृति का होना लेख किया गया हैं, प्रकरण मे सदर धारा 307 भा.द.वि. का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण मे धारा 307 भा.द.वि. जोड़कर मामले के आरोपी के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपियों द्वारा अपना नाम *(01) संतोष सिंह उम्र 47 वर्ष (02) आशुतोष सिंह उम्र 20 (03) तुलेश्वर सिंह उर्फ़ आसतोष उम्र 18 वर्ष सभी साकिन इरगवा थाना दरिमा* का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियो के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं पत्थर जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल शामिल रहे।