उदयपुर अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने बाइक चालक को ठोका, जिला हॉस्पिटल में मौत

0
104

October 27, 2024 1 min read 

पंचायत प्रकाशन न्यूज़…✍️✍️✍️

पंचायत प्रकाशन न्यूज़

 पंचायत प्रकाशन न्यूज़:सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर के हाई स्कूल मोड़ के पास रेड नदी से अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर के द्वारा शासकीय कर्मचारी हाई स्कूल लक्ष्मणगढ़ के चपरासी कन्नी लाल पड़ो उम्र 40 वर्ष शनिवार 3:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल अपाचे सीजी 29एई 0358 अंबिकापुर से प्रशिक्षण से लौट रहा था इस दौरान रेड नदी से अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर डंफर की टक्कर से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने 112 कि टीम को सूचना देकर सीएससी उदयपुर में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया सिर में गहरा चोट लगने से व ज्यादा खून बहने के कारण जिला चिकित्सालय में रात में उसकी मौत हो गई परिवार में मातम पसर गया है मृतक शासकीय हाई स्कूल लक्ष्मणगढ़ का चपरासी था ।

बताया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में मृतक ने बताया था की अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर एवं डीपर चालकों ने साइड नहीं दिया लगातार 5 से 7 वाहन तेज रफ्तार से गाड़ी चला कर रेत का परिवहन कर रहे थे। एक ट्रैक्टर चालक ने कट मारकर उसे ठोकर मार दिया