कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग की अवैध परिवाहन पर कार्यवाही

0
69

पंचायत प्रकाशन सक्ति : इन दिनों सक्ती जिले में ,अवैध रेत, गिट्टी परिवहन का मामला सुनने को मिल रहा था। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के साथ ही अवैध गिट्टी परिवहन को लेकर शिकायत किया गया था। जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा खनिज विभाग को दिए गए निर्देश के बाद खनिज विभाग एक्शन मोड पर आया, और जिले में ताबड़तोड़कर वही शुरू कर दी है ! आपको बता दें कि हंसौद थाना क्षेत्र में लगभग 9 ट्रैक्टर जप्त किये गए है। तो वहीं डभरा थाना क्षेत्र में लगभग 5 ट्रैक्टर व एक हाईवे को बिना रायल्टी के अवैध गिट्टी परिवहन करते पकड़ा है। सभी वाहनों को संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि उनके ऊपर विधिवत कार्रवाई की जाएगी