बलरामपुर:–11 अक्टूबर 2022/ शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है तथा आज आयोजित जनदर्शन में 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें खसरा नम्बर सुधार, फर्जी पट्टा, आंगनबाड़ी भर्ती में अनियमितता, फर्जी रकबे में धान विक्रय करने, लंबित शिकायत प्रकरण पर कार्यवाही नहीं होने, सचिव के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देने, शासकीय राशि का बंदरबांट करने, राजस्व अभिलेख में त्रुटिपूर्ण नाम अंकित होने, निजी भूमि पर पावर हाऊस स्थापित होने पर रोक लगाने व ग्राम सीतारामपुर में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने, भूमि बंटवारा, नामांतरण, से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिला स्तरीय जनदर्शन में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव तथा अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा सहित विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।