कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण।

0
287

सूरजपुर– कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने आज तहसील कार्यालय रामानुजनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके द्वारा तहसील कार्यालयों में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदारों से ली गई। राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार पेशी न बढ़ाया जावे, तहसील कार्यालय के सूचना बोर्ड में कोर्ट दिवस का उल्लेख किया जाये। उन्होंने आनलाइन लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पटवारियों की सेवा पुस्तिका का भी अवलोकन किया एवं कोटवार, पटेल के मानदेय का जानकारी ली तथा सही समय में भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 की जानकारी लेकर समय अवधि में निराकरण करने कहा। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी अवलोकन किया तथा अभिलेख को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री आरा ने लोक सेवा केंद्र में बनाए जा रहे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का भी निरीक्षण किया तथा समय अवधि में सभी प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय आए लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और तहसीलदार को आवेदनों का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर एसडीएम श्री उत्तम रजक, तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।