कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

0
161



कोरिया:–कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों के तहत जिले में योजना की निगरानी, मूल्यांकन, समीक्षा एवं प्रोत्साहन के लिए जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एकीकृत बाल संरक्षण योजनांतर्गत जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रम जैसे मिशन वात्सल्य अंतर्गत स्पॉन्सरशिप, किशोर न्याय बोर्ड, बाल विवाह रोकथाम, पीएम केयर स्कीम अंतर्गत लाभान्वित बच्चों तथा सड़क एवं सड़क जैसी कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्चों के स्पॉन्सरशिप कार्यों की समीक्षा की गई। जिले में विगत एक वर्ष में बाल कल्याण समिति के द्वारा किए गए कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति के लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।