किसानों के लिए अब एक बड़ी राहत फसल में नुकसान करने वाले भूरा माहू महामारी कीट से सुरक्षा देने के लिए कंपनी बायर क्रॉप सायंस लि. ने एक नए हाइब्रिड किस्म Az 8433 DT को प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराया है।

0
319

सूरजपुर।कौशल कुमार प्रजापति – प्रदेश के धान के किसानों के लिए अब एक बड़ी राहत की बात, प्रदेश में धान को फसल में नुकसान करने वाले भूरा माहू महामारी कीट से सुरक्षा देने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कृषि बीज और दवाई निर्माता कंपनी बायर क्रॉप सायंस लि.ने एक नए हाइब्रिड किस्म Az 8433 DT को प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराया है, जो भूरे माहू और BLB जैसे बीमारी के प्रति सहनशील है जिससे Az 8433 DT लगाने वाले किसानों को माहू को नियंत्रण करने के लिए अन्य देसी तथा हाइब्रिड धान की तुलना में कम लागत लग रही,

साथ ही किसानों को धान में माहू से होने वाले नुकसान की चिंता मुक्ति मिली है, Az 8433 DT लगाने वाले किसानों के मुताबिक 8433 DT एक विज्ञान का वरदान है जिससे माहू के नियंत्रण करने के लिए अन्य धान की तुलना में बहोत कम दवाई का खर्चा करना पड़ता है, साथ ही साथ भूरे माहू से धान के उत्पादन को नुकसान नहीं होता। अब प्रदेश का हर किसान कहेगा भूरे माहू से मैं नहीं मेरा Az 8433 DT रक्षक लड़ेगा। राजेश कृषि सेवा केंद्र पिछले 20 वर्षों से बायर के साथ जुड़े हैं, जो किसानों को उन्नत किस्म की बीज किसानों को प्रदान करते हैं।जो की कार्यकर्ता नवनीत सिंह टेरिटोरी बिजनेस मैनेजर बायर क्रॉप साइंस डिस्ट्रीब्यूटर राजेश कृषि सेवा केंद्र राजेश गुप्ता जी रिटेलर लक्ष्मण रजवाड़े किसान का नाम विजय सिंह
दिल चंद यादव, लालचंद सिंह, बृजलाल सिंह, दिलेश्वर रजवाड़े, सोनू खान, दिलेश्वर, मणि लाल, चरण सिंह, लक्ष्मण, विकास गुप्ता, तेज नारायण, दिनेश राजवाड़े, दिलीप सिंह, श्री राम सुरेश, बुधराम, अमृत राजवाड़े , राकेश राजवाड़े, देवनारायण सिंह, सूरज मणि, महेंद्र सिंह, मोनू, निर्मल राजवाड़े राजू राजवाड़े, हेम कुमार, अर्जुन, राजू सिंह, बोलो यादव, राजू राजवाड़े, मोतीलाल सिंह, हरिप्रसाद, विफल राम, अजीत सिंह, जी श्याम, समर सिंह, कमल सिंह, संभल गोंड, धर्मजीत सिंह, भानु प्रताप, शिवनारायण, दिलीप रजवाड़, राजेंद्र राजवाड़े, लालसाय, संजय कुमार, बदल, हुकुम लाल, कमल साय, विनोद कुमार, सुनील रजवाड़े, आलम सिंह, नरेंद्र देवांगन, केश्वर सिंह, तुलेश्वर प्रसाद, मेहंदी हसन, सलीम राजा, विजय देवांगन, और अन्य उपस्थित थे।