छत्तीसगढ़ फिरोज अंसारी
कोरिया जिले के थाना खड़गवा की कार्यवाही मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि डा. विनय जायसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़ विधानसभा – 02 ने आरोपी गिरीराज सिंह मरावी निवासी जराधा के द्वारा सेन्ट्रल बैंक देवाडांड क्षेत्र के किसानों हितग्राहियों के नाम से केसीसी मद से लोन स्वीकृत कराकर राशि हड़प लेने के संबंध में एक लिखित शिकायत पत्र दिनांक 13.07.22 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुण्ठपुर जिला कोरिया में दिनांक प्रेषित किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) ने संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी खड़गवां को सख्त निर्देश दिये। उक्त शिकायत पत्र की तत्काल गंभीरता से जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर जांच थाना खडगवां ने की। जांच दौरान शिकायत पत्र में उल्लेखित पीड़ितों को तलब कर कथन लेख किया जाकर सेन्ट्रल बैंक देवाडांड से संबंधित लोगों को लोन की जानकारी प्राप्त की गई, जिसके आधार पर जानकारी प्राप्त हुआ कि 01. अहिबरन सिंह पिता शिव चरण सिंह निवासी फूलगा से लोन की राशि बैंक में जमा करने के एवज में 60000 रूपये लेकर खाते में जमा नहीं करना 02 विजय सिंह पिता ठाकुर प्रसाद निवासी मगरहवा पारा कटकोना के नाम पर 950000 रूपये का लोन स्वीकत कराकर 55000 रूपये भुगतान कर 40000 हजार रूपये, 03 अंगद सिंह पिता मंगलसाय निवासी मेण्ड्रा के द्वारा 140000 रूपये लोन का पैसा खाता में जमा करने के एवज में प्राप्त कर रूपये जमा नही कर 60000 रूपये वापस कर 80000 रूपये, 04. धनी सिह पिता रामलाल निवासी लालपुर के नाम से 60000रूपये का लोन स्वीकृत कराकर 40000 रूपये भुगतान कर 20000 रूपये, 05 सुग्रीव सिंह पिता धर्मपाल सिंह निवासी लालपुर के नाम पर 60000 रूपये का लोन स्वीकृत कराकर 40000 रूपये देकर 20000 रूपये, 06. उमेन्द्र सिह पिता बलभद्र सिंह निवासी लालपुर के नाम से 50000 रूपये का लोन स्वीकृत कराकर 35000 रू. का भुगतान कर 15000 रूपये, 07. स्व. अनमोल सिंह पिता इन्द्रपाल सिंह निवासी लालपुर के नाम पर 50000/ रूपये लोन स्वीकृत कराकर 32000 रू. भुगतान कर 18000 रू. एवं ईश्वर सिंह नेटी पिता सुग्रीव सिंह निवासी लालपुर के नाम पर 37000 कोविड-19 का लोन स्वीकृत कराकर 20000 रू भुगतान कर 17000 रूपये कुल 270000 रूपये हड़प लेना पाये जाने पर आरोपी गिरीराज सिंह पिता उमेन्द्र सिंह उम्र 32 साल साकिन जरौंधा थाना खडगवा के विरुद्ध थाना खड़गवां में अप. क्र. 299 / 22 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया। नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी०पी० सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये धोखाधड़ी के आरोपी को पड़कने के लिये टीम बनाकर अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर दिनांक 22.07.2022 को गिरफ्तार कर दिनांक 23.07.22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, प्र. आर. 351 सुनील साहू, आर. 50 जितेन्द्र मिश्राका सराहनीय योगदान रहा।