कौन हैं ओ शिक्षक जो स्थानातंरण प्रमाण पत्र के लिए करता हैं पैसा की वसूली…

0
268

छत्तीसगढ़ में आज कल शिक्षकों से विद्यार्थी व आम जन परेशान हो चुके है कही विद्यार्थियों से काम कराया जाता है तो कही स्थानातंरण प्रमाण पत्र के नाम पर पैसा वसुला जाता है कुछ दिन पहले यही मामला सुरजपुर जिले में हुआ था फिर वही मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफ़नगर व्लाक के अंतर्गत रघुनाथनगर क्षेत्र में सुनने को मिल रहा है शिक्षकों के द्वारा विधार्थियों से स्थानातंरण प्रमाण पत्र के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है विद्यार्थी शासकीय स्कूल में इसलिए पढ़ते है ताकि उनको फिस न देना पड़े लेकिन यहाँ तो स्थानातंरण प्रमाण पत्र के नाम पर किसी से 200 तो किसी से 400 तो किसी से 500 वसूला जा रा है।

जो की घोर निंदनीय है जबकि राज्य सरकार के द्वारा अच्छा खासा वेतन मिलने के बाद भी इस तरह के कृत करने से बाज नहीं आते   बहुत जल्द ही खुलासा करेंगे जो भी शिक्षक इस वसूली में संलिप्त है नाम सहित खोला जाएगा उनका पोल…