गणेश पूजा धूमधाम से हर वर्ष की भांति इस बार भी मनाया जा रहा है।

0
253

सूरजपुर। खुशबू साहू–श्री बाल गणेश पूजा समिति पंच मंदिरपारा भैयाथान रोड सूरजपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजन अर्चना की जा रही है समिति के द्वारा आकर्षक ढंग से पंडाल सजाया गया है और चारों और विद्युत झालरों से रोशनी की गई है ज्ञात हो कि समिति 32 वर्ष से से लगातार गणेश उत्सव मैं प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करती है समिति के द्वारा 5 सितंबर को भजन संध्या 6 सितंबर को गणेश जी की छप्पन भोग एवं महा आरती का आयोजन किया गया है श्री बाल गणेश पूजा समिति का संरक्षक मुकेश गर्ग को बनाया गया है गणेश जी की भक्ति में समिति के सदस्य गण घनश्याम गुप्ता रामजी साहू भोला शंकर साहू अनिल साहू आशीष गुप्ता अजय सिंह सोनू ठाकुर प्यारे साहू सोनू साहू नितेश गुप्ता रूपेश मित्तल विक्की साहू राज आर्यन गुप्ता आशिक सोनी बंसी साहू अमित ठाकुर अमित गुप्ता रोहित साहू हैप्पी ठाकुर अखिलेश गुप्ता मनीत सोनी राकेश महाराज अजय सिंह गौतम गुप्ता गोलू सोनी कृष्णा गुप्ता दीपक साहू अमन ठाकुर शुभम सोनी को बनाया गया है