बिलासपुर:–फर्जी बैंक गारंटी जमा कर करोड़ों का घोटाला करने वाले गौरेला के राइस मिलर्स पर लाखों का बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया है। जिस राइस मिलर का कनेक्शन काटा गया है उसका नाम फर्म श्याम फूड प्रोडक्ट , अंजनी पेंड्रारोड है। विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन काटा कई लाखो में राशि बकाया , बिजली चोरी काफी दिन से चल रही थी ,जिसको बिजली विभाग संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की।
विदित है की हाई कोर्ट की आड़ लेकर भौतिक सत्यापन से बच रहे है घोटालेबाज राइस मिलर , खाद्य विभाग की टीम पहुंची तो मिल मे ताला लगाकर भाग रहे थे। पूर्व में कई आरोप फर्म के संचालक गोपाल अग्रवाल के ऊपर लग चुके है। लगभग 20 करोड़ का चावल जमा होना था , बाकी मिलर स्टॉक भौतिक सत्यापन में नहीं मिलेगा एक दाना भी धान या चावल खाद्य विभाग की साठ गांठ में घोटालेबाज को संरक्षण एक के बाद एक फर्जी वाड़ा उजागर , वर्ष 2006 में भी घोटाले में गोपाल अग्रवाल अफरा तफरी के आरोप है। फर्जी बैंक गारंटी वाले घोटालेबाज राइस मिलर की फर्म श्याम फूड प्रोडक्ट , अंजनी पेंड्रा रोड , का विद्युत विभाग दल ने की बड़ी कार्यवाही बिजली कनेक्शन काटा कई लाखो में राशि है बकाया , बिजली चोरी की चल रही है जिसके बाद विद्युत विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए बिजली काट दिया है।