चंद घंटो में हत्या के आरोपी को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
224

कोरिया:–आई.जी. सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पटना द्वारा दिनांक 06.05.2023 को प्रार्थी धनसाय सिंह पिता शिवनाथ सिंह, निवासी ग्राम मुरका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शिवमंगल के द्वारा लक्ष्मनिया पर चरित्र का शंका कर मारपीट किया था। जिस पर दिनांक 06.05.2023 को लक्ष्मनिया को शिवमंगल द्वारा चरित्र की शंका कर डण्डा से सिर मे मारकर हत्या कर दिया है, उक्त अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को चंद घंटे के भीतर कोरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.2023 को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी.एस.पी. रविकांत सहारे, थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू, प्र.आर. सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक विवेक तिवारी, अमल कुजूर, सम्मेलाल कोशले, शिवदयाल जगत, राधेश्याम पैकरा, रविशंकर राजवाडे एवं रामायण सिंह श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।