रायगढ़ :- मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना छेत्र से चार पहिया वाहन में शराब की तस्करी करते पकडे गए दो आरोपी पकडे जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिसमें आरोपियों से बड़ी मात्रा में शराब जप्त किया गया है जिसमें मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और चक्रधर नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने माझापारा ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है आरोपियों के वाहन क्र CG- 25-E- 1333 में 18 पेटी प्लेन व मसाला देशी मदिरा बरामद किया गया है! आरोपियों का नाम राहुल महिष व रविंद्र लहरें दोनों निवासी काशीराम जूटमिल थाना क्षेत्र के बताए जा रहे! चक्रधर नगर पुलिस शराब और वाहन को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है